यह वाकया गुवाहाटी दिल्ली रेलखण्ड पर बिहार के कटिहार का हैं, जहां सहायक
थाना क्षेत्र के लालपुल के समीप यह हादसा हुआ। पानी में कूदा युवक की जान
बच गयी जबकि ट्रेन से कटने के बाद मृतक का शरीर पानी में गिर पड़ा। बताया
जाता है कि शुक्रवार को तीन मित्र सुबह की सैर करने शहर से सटे रेल पटरी
किनारे लालपुल पहुंचे थे और इसी दौरान तीनों ने चलती ट्रेन के बगल में
सेल्फी लेने का इरादा बनाया। सेल्फी लेने के दौरान ट्रेन आ पहुंची जिसके
चपेट में आने से तत्काल दो की मौत हो गयी जबकि तीसरा ट्रेन को आते देख नदी
में कूद गया।
Read More- कटिहार समाचार, कटिहार बिहार, कटिहार का नक्शा
Read More- कटिहार समाचार, कटिहार बिहार, कटिहार का नक्शा
No comments:
Post a Comment