Tuesday, 16 May 2017

यात्रियों से भरी बस पलटी, पांच लोग जख्मी

कटिहार समाचार - गेड़ाबाड़ी से कटिहार आ रही बस असंतुलित होकर पलटी गई है। जिसमें पांच यात्री बुरी तरह जख्मी हो गये हैं। घायलों का इलाज स्थानीये सदर अस्पताल में चल रहा है। मुफ्फसिल थाना के हाजीपुर गांव के समीप की घटना बताई जा रही है। मौके पर पुलिस पहुंच मामले को छानबीन में जुटी है।
Read more- कटिहार का नक्शा, कटिहार बिहार, कटिहारसमाचार

Friday, 5 May 2017

इस लड़के ने एक ऐसा नजीर पेश किया की चौंक गए लोग

बिहार के कटिहार जिले में महज सात साल के एक बच्चे ने ऐसी नजीर पेश की है कि लोगों ने उसे ‘जंगल ब्वॉय’ यानि मोगली का नाम दे दिया है।
Read more- कटिहार समाचार, कटिहार बिहार, कटिहार का नक्शा,

Saturday, 29 April 2017

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के घरों पर चोरों ने बोला धावा, सकते में आई प्रशासन

कटिहार/ संवाददाता-बिहार में चोर आम तो आम ख़ास पर भी भारी पड़ रहें हैं। सूबे के कटिहार में पुलिस अधीक्षक आवास से महज कुछ ही दुरी पर कटिहार व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के घरों पर धावा बोल सब कुछ उड़ा ले गये।
Read More- कटिहार बिहार, कटिहार का नक्शा, कटिहार की लेटेस्ट न्यूज़, कटिहार की ताज़ा खबरे , कटिहारसमाचार

Tuesday, 25 April 2017

सेल्फी ने लिखी मौत की दास्तां

यह वाकया गुवाहाटी दिल्ली रेलखण्ड पर बिहार के कटिहार का हैं, जहां सहायक थाना क्षेत्र के लालपुल के समीप यह हादसा हुआ। पानी में कूदा युवक की जान बच गयी जबकि ट्रेन से कटने के बाद मृतक का शरीर पानी में गिर पड़ा। बताया जाता है कि शुक्रवार को तीन मित्र सुबह की सैर करने शहर से सटे रेल पटरी किनारे लालपुल पहुंचे थे और इसी दौरान तीनों ने चलती ट्रेन के बगल में सेल्फी लेने का इरादा बनाया। सेल्फी लेने के दौरान ट्रेन आ पहुंची जिसके चपेट में आने से तत्काल दो की मौत हो गयी जबकि तीसरा ट्रेन को आते देख नदी में कूद गया।
Read More-  कटिहार समाचार, कटिहार बिहार, कटिहार का नक्शा

Monday, 17 April 2017

नाबालिग से दुष्कर्म कर हत्या

मानवता को झझकोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सोमवार को कटिहार जिले में देखको को मिली। कटिहार जिले की फलका प्रखंड के हथवारा पंचायत में एक दस वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमात्म हेतु सदर अस्पताल भेज दी है। हत्यारा अभीतक फरार बताया जा रहा है। पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी में लगातार जुटी है।
Read More- कटिहार समाचार , कटिहार बिहार, कटिहार का नक्शा